रायपुर। रायपुर में पुलिस परिवार संघ नमक सोशल मीडिया ग्रुप में डीजीपी के खिलाफ सिपाही ने अभद्र टिप्पणी कर दी। मामले की शिकायत के बाद जांच के लिए सिपाही इंद्रजीत नेताम को एसएसपी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। एसएसपी ने नोटिस में लिखा है कि
पुलिस परिवार संघनाम से बनाये गये सोशल मीडिया ग्रुप में पुलिस के अलावा मीडिया और अन्य बाहरी लोगों को भी सदस्य बनाया गया है। शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि ग्रुप में पुलिस महानिदेशक के खिलाफ आपके और ग्रुप के सदस्यों द्वारा अशोभनीय और अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर कुछ महिला पुलिस कर्मचारियों को जोड़कर मिथ्या टिप्प्णी की है। ग्रुप में
पुलिस महानिदेशक प्रधान आरक्षकों के प्रमोशन 15 दिन में करने के लिए दिये गये निर्देश” सम्बन्धी पोस्ट डाली गयी थी।
आपकी उक्त गैरजिम्मेदाराना हरकत, वरिष्ठ अधिकारी के प्रति आपके असम्मान एवं पुलिस कर्मी के लिए निर्धारित आचरण के सर्वथा उल्लंघन की प्रतीक है, जिसके लिये आपको इस कारण बताओ नोटिस के ज़रिये निर्देशित किया जाता है कि यह नोटिस प्राप्त होने के सात दिनों क॑ अन्दर आप अपने बचाव का लिखित जवाब प्रस्तुत करें कि क्य आपको देय वेतनवृद्धि एक वर्ष तक रोकने क॑ दण्ड से आपको किया जाये ? निर्धारित अवधि में आपका जवाब लिप्त रहने पर यह माना जाएगा कि आपको इस सम्बन्ध में कुछ नहीं कहना है और एकतरफा सजादेश पारित कर दिये जायेंगे।