Home देश वैकल्पिक पुल बनाने युद्धस्तर पर जुटा BRO, नीती घाटी से टूट गया...

वैकल्पिक पुल बनाने युद्धस्तर पर जुटा BRO, नीती घाटी से टूट गया था कई गावों का संपर्क

61
0

चमोली। धौलीगंगा नदी में आए भारी सैलाब और मलबे से तपोवन में झूला पुल टूट गया था। इससे कई गांवों का संपर्क पिछले 4 दिनों से कटा हुआ है। ऐसे में नया पुल बनाने की तैयारी चल रही है। जिससे स्थानीय लोग वैकल्पिक पुल के जरिए आवागमन कर सकें।
अलकनंदा नदी में भारी सैलाब और तबाही से रैणी गांव का पुल टूट गया था। इससे नीति घाटी को जाने वाला मार्ग बाधित हो गया था। बीआरओ के अधिकारी वैकल्पिक पुल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। दरअसल, नीती घाटी सामरिक नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि नीती घाटी की सीमाएं चीन के साथ भी लगती हैं। यह पुल भारत रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) के इंजीनियर एसके राठौर की देखरेख में बन रहा है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के चमोली में बांध टूटने से भयंकर आपदा आई। कैबिनेट मिनिस्टर रमेश पोखरियाल द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार इस त्रासदी में करीब 206 लोग लापता हैं। 31 के शव मिले हैं, जबकि 2 की ही शिनाख्त हो पाई है। सेना और एनडीआरएफ की टीम टनल से मलबा हटाने में लगी हुई है। बचाव और राहत कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।