रायपुर। अवैध शराब के कारोबार में पुलिस की संलिप्ता को लेकर एसएसपी ने बड़ी बात कही है। एसएसपी अजय यादव ने कहा अवैध शराब के प्रकरणों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई में अब तक कोई गलत नहीं हुआ है। हमारे एक सिपाही की ही सूचना पर कार्रवाई हुई है। उसे अलग से पुरस्कृत करेंगे। आगे किसी भी कार्रवाई में हमारे किसी पुलिसकर्मी की मिलीभगत दिखती है, तो उसे नहीं छोड़ेंगे।
एसएसपी ने कहा कि जिस दिन शराब पकड़ाई उससे पहले भी मेरे द्वारा बैठक लेकर सभी थाना प्रभारियों को अवगत कराया गया है कि पुलिस की मिलीभगत नहीं होनी चाहिए। इसी तारतम्य में हर जगह रेड कार्रवाई करवा रहे हैं। कबीर नगर और आजाद चौक सीएसपी की टीम ने रेड किया था। इसमे डीजीपी ने सिर्फ यह जानने का प्रयास किया गया है कि कोई हमारे कर्मचारी की इसमें कोई मिलीभगत तो नहीं है।
वहीं वीआईपी रोड स्थित होटल, क्लब और बार में देर रात तक चल रही पार्टियों पर एसएसपी अजय यादव ने कहा कि क्लब संचालकों की बैठक एडिशनल एसपी के माध्यम से कराई है। जरूरत पड़े तो मैं भी बैठक लूंगा। नोटिस देकर सभी को समझा रहे है कि टाइम का पालन करें। आने वाले समय मे होटल, क्लब और बिना लाइसेंस को जो चला रहे है उस पर कार्रवाई होगी।