बिलासपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 2020-21 के अंतर्गत प्रतिदिन होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में यातायात जन जागरूकता के लिए स्कूली छात्र छात्राओं आज स्थानी बिलासा गुड़ी में प्रातः 11:00 बजे बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के लिए मानवीय लापरवाही अथवा अन्य कारण जिम्मेदार हैं
के विषय में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था।
आज के जन जागरूकता वाद-विवाद कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 30 प्रतिभागी स्कूली छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए एवं विषय के पक्ष में एवं विपक्ष सीमित निर्धारित समय में अपनी बातों को प्रभावपूर्ण ढंग से समिति के समक्ष रखा।प्रतियोगिता का संचालन रोड सेफ्टी सेल के उपनिरीक्षक उमा शंकर पांडे द्वारा या जा रहा था।
जन जागरूकता विषय को लेकर आज के वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के बारे बताते हुए उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सत्येंद्र पांडे ने कार्यक्रम में उपस्थित रहते हुए बताया कि आज के युवा पीढ़ी बहुत ही सजग है एवं युवा पीढ़ी देश के विकास में सहयोग करती है साथ ही यातायात के नियम का पालन करना एवं अपने हम उम्र के लोगों को यातायात के लिए जागरूक करना के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता एक बहुत ही सशक्त माध्यम है जिसे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सम्मिलित कर यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम रखा गया है बहुत ही हर्ष का विषय हैं कि स्कूली छात्र इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
वाद विवाद प्रतियोगिता के अंतर्गत एफएम तड़का की आरजे संस्कृति ने भी अपने विचार रखते हुए काफी प्रभावशाली ढंग से छात्र-छात्राओं को यातायात जन जागरूकता के विषय में संबोधित करते हुए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किए।
आज के इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा समिति के वरिष्ठ सदस्य अशोक श्रीवास्तव, कु0 अनु कश्यप ,आरजे संस्कृति एवं प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी व जावेद अली उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के अंतर्गत कल दिनांक 8 फरवरी को पांच दिवसीय यातायात का व्यवहारिक प्रशिक्षण एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड के चिन्हांकित छात्र-छात्राओं को उनके कार्यक्रम अधिकारी की उपस्थिति में यातायात प्रशिक्षण दिया जाएगा, जोकि जिला रोड सेफ्टी सेल के उप निरीक्षक उमा शंकर पांडे प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी द्वारा दिया जा कर व्यवहारिक रूप से यातायात प्रशिक्षण हेतु चिन्हित चौक चौराहों में उन्हें यातायात के जवान के साथ प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Home छत्तीसगढ़ यातायात जनजागरूकता विषय पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में स्कूल-कॉलेज के छात्रों...