रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ बना दिल्ली का एटीएम
रायगढ।पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जिले के एक दिवसीय दौरे के दौरान कहा कि प्रदेश के सरकारी शराब दुकानों में 30 प्रतिशत अवैध की बिक्री होती है।उसकी अलग बिलिंग होती है।जो राशि सीधा दिल्ली जाता है छत्तीसगढ़ दिल्ली का एटीएम बना हुआ है।
जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह रायगढ पहुचे। जहाँ पहले पूर्व विधायक रोशन लाल अग्रवाल के निधन पर उनके निवास जाकर परिजनों से मुलाकात किया। उसके बाद वो बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में शामिल हुए।उस दौरान डॉ रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश के सरकारी शराब दुकानों में 30 प्रतिशत अवैध की बिक्री होती है।उसकी अलग बिलिंग होती है।जो राशि सीधा दिल्ली जाता है छत्तीसगढ़ दिल्ली का एटीएम बना हुआ है।हमारे विधायको ने विधानसभा में भी मुद्दा उठाया था।उन्होंने भूपेश बघेल पर निशान साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आशियाना उजाड़ने वाली सरकार है।वो गरीबो के मकान को बिक्री कर पैसा कमा रही है। छत्तीसगढ़ में भू माफिया, कोल, रेत माफिया का गढ़ बन गया है।ला एन्ड ऑडर बिगड़ गया है।आए दिन अपराध हो रहे है।जुआ, सट्टा सहित अन्य अपराध पर भूपेश सरकार रोकने में नाकाम साबित हो रही है।
पैसे देकर अफसरों की पोस्टिंग हो रही है
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि मेडिकल या अन्य कॉलेज में पेमेंट बेस पर एडमिशन होते सुना था,लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में अफसरों की पोस्टिंग पेमेंट के आधार पर हो रही है।