Home हेल्थ कोरोना अपडेट : 24 घंटे में सामने आए 12,059 नए मामले, 78...

कोरोना अपडेट : 24 घंटे में सामने आए 12,059 नए मामले, 78 लोगों की मौत

57
0

नई दिल्ली। देश में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट और बढ़त का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 12,059 नए मामले सामने आए हैं। जबकि लंबे समय के बाद मृतकों का आंकड़ा 100 से भी कम है। लेकिन कई दिनों के बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा ठीक हुए मरीजों के आंकड़ों से ज्यादा है।
हालांकि दैनिक संक्रमित मामलों और रिकवर हुए मरीजों की संख्या में अंतर ज्यादा नहीं है लेकिन काफी दिनों बाद ऐसा हुआ है कि ठीक हुए मरीजों की संख्या संक्रमित होने वाले मरीजों से कम आई हो। पिछले 24 घंटे में 11,805 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं, जबकि संक्रमित मरीजों का दैनिक आंकड़ा 12,059 है। शनिवार के मुकाबले रविवार को कोरोना के मामले में बढ़ोतरी देखी गई है। शुक्रवार को कोरोना के 11,713 दैनिक मामले सामने आए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 12,059 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,08,26,363 हो गया है। इसके अलावा मृतकों की संख्या में पिछले दिन के मुकाबले कमी आई है। पिछले 24 घंटे में 78 मरीजों ने कोरोना वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है। जबकि शनिवार को यह आंकड़ा 95 था।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11,805 ही कोरोना वायरस से ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं। इसके बाद अब देश में कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,05,22,601 हो गया है। इसके अलावा देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार दो लाख से नीचे बनी हुई है। मौजूदा समय में देश में केवल 1,48,766 मरीजों का ही इलाज चल रहा है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में 57,75,322 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लग चुका है।