नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि कोरोना का टीका लेने के लिए किसी को आधार कार्ड की जरूरत नहीं है। हालांकि टीका लगवाने के लिए व्यक्ति को कोई दूसरा पहचान पत्र दिखाना होगा। टीकाकरण के लिए 58.90 लाख रुपये खर्च से को-विन प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है।
टीकाकरण से पहले इस पर आधार के अलावा वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड इत्यादि के जरिये फार्म भरकर पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिससे अपॉइनमेंट की पुष्टि हो सकेगी। टीकाकरण को लेकर चर्चा थी कि अगर आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है तो व्यक्ति को तुरंत यूनिक हेल्थ आईडी उपलब्ध हो जाएगी। लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड दूसरे पहचान पत्र से भी प्राप्त किया जा सकता है।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने लोकसभा में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कोविन पोर्टल पर पंजीयन के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं है।