रायगढ़। कलेक्टर भीमसिंह के निर्देश से जिले में माइनिंग विभाग द्वारा अवैध उत्खनन, भंडारण व परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है। खनिज अधिकारी राकेश वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को खरसिया क्षेत्र में गाड़ियों की जांच की गई। जिसमें 12 गाड़ियों पर कार्रवाई कर खरसिया थाना में खड़ी की गई हैं। इन गाड़ियों में कुछ में रॉयल्टी पर्ची नहीं थी और कुछ में रॉयल्टी पर्ची तो थी, परन्तु उसमें छेड़छाड़ की गई थी। वहीं कुछ गाड़ियां ओवरलोड पाई गई हैं। साथ ही के 2 क्रशरों पर भी कार्रवाई की गई है, जिसमें बालाजी ट्रेडिंग कंपनी नामक क्रशर, जहां चूना पत्थर का भंडारण है। जांच में पाया गया कि बालाजी ट्रेडिंग कंपनी में भंडारण अधिनियम का पालन नहीं हो रहा है। वहीं अन्य अनियमितता भी पाई गई हैं, जिसके आधार पर अभी अस्थायी तौर पर उसे सील किया गया है। दूसरा क्रशर जो ग्राम बानीपाथर में राजेश कुमार अग्रवाल के नाम से है, वहां भी जांच की गई। यहां भी खनिज नियमों में अनियमितता पाई गई है। जिसके आधार पर अस्थाई तौर पर इस क्रशर को भी सील किया गया है।