रायपुर। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया तीन दिनों के प्रदेश दौरे हैं। शनिवार को राजीव भवन में वो मैराथन बैठक लेंगे। 3 अलग-अलग बैठकों में वो शामिल होने वाले हैं। जिला अध्यक्षों और प्रभारियों की बैठक लेंगे।
इसके बाद मंत्रियों के साथ घोषणापत्र क्रियान्वयन पर चर्चा होगी। पुनिया पार्टी के सोशल मीडिया और संचार विभाग की बैठक भी लेंगे।
रायपुर पहुंचने पर उन्होंने कहा कि इन तीन दिनों में प्रदेश सरकार के मंत्रियों, प्रदेश और जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियोंए प्रभारियों के साथ बैठक होगी। बैठक में सभी मंत्री अपने विभागों की जानकारी इन पदाधिकारियों को देंगेए ताकि ये जानकारी पदाधिकारी जनता तक पहुंचा सकें। पीएल पुनिया सभी मंत्रियों से वन टू वन चर्चा भी करेंगे।
पुनिया सभी जिलों में बन रहे राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय की स्थिति की समीक्षा करेंगे। वहीं, राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने को लेकर पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हम पहले से ही प्रस्ताव पारित कर चुके हैं और सभी कांग्रेसी चाहते हैं कि राहुल गांधी ही अध्यक्ष बनें।