Home छत्तीसगढ़ घर मे बेचने के लिए रखी थी कच्ची शराब, आबकारी की टीम...

घर मे बेचने के लिए रखी थी कच्ची शराब, आबकारी की टीम ने दबिश

73
0

रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
6लीटर कच्ची शराब जप्त, महिला को भेजा गया जेल
रायगढ।
गुरुवार की सुबह आबकारी की टीम ने सियारपाली गांव छापामार कार्यवाही करते हुए एक महिला को 6 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ने में सफलता हाथ लगी है।
जिले में आए दिन कच्ची शराब की बिक्री होने की सूचना आबकारी विभाग की मिलती है।समय समय पर विभाग द्वारा कार्यवाही भी करती है उसके बाद भी कच्ची शराब की बिक्री थमने का नाम नही ले रही है।इसीक्रम में गुरुवार की सुबह आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि सियारपाली गांव में एक महिला अपने घर मे कच्ची शराब बिक्री के लिए रखी है ।सूचना पर सहायक आबकारी अधिकारी रमेश अग्रवाल, उपनिरीक्षक रंजीत गुप्ता व आरक्षक जयदान तिर्की, प्रभुवन बघेल, सुंदर प्रधान, श्रीकांत राठौर सहित गीता कमल व वाहन चालक अशोक पटेल की टीम तुलसीबाई पति स्व. बोधराम उम्र 52 साल के घर मे दबिश दिया गया।जांच के दौरान प्लास्टिक की थैली सहित डिब्बा में कच्ची शराब पाया गया।आरोपी महिला से करीब 6 लीटर महुआ शराब बरामद करते हुए उसके खिलाफ 34(2) के तहत मामला दर्ज कर जेल दाखिल करा दिया है।कच्ची शराब की कीमत करीब 12 सौ रुपए बताया जा रहा है।