रायगढ़। नगर निगम के पूर्व सभापति व वरिष्ठ पार्षद सुभाष पांडे ने नगर निगम के महापौर जानकी काटजू के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बिंदु वार आरोप लगाते हुए कहा की लगभग चार साल के कार्यकाल में नगर सरकार ने पूरी रायगढ़ शहर की व्यवस्था चौपट कर दी है।
अमृत मिशन योजना के अंतर्गत पेयजल वितरण व्यवस्था पुरी तरह से अव्यवस्थित है। नजूल जमीन के पट्टे का वितरण नही किया गया, सड़कों की रख रखाव और निर्माण कार्य भी नही किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना का आबंटन नही किया गया जिससे गरीबों को आवास नही मिला सका । संजय कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया गया जिससे सब्जी विक्रेताओं में रोष व्याप्त है। नगर वासियों का संपत्ति कर आधा किया जाने का वादा भुला दिया गया एवं साफ सफाई की व्यवस्था पूरी तरह ढप्प हो गई जिससे डेंगू के मरीजों की संख्या लगभग 300 के आज पास पहुंच गई है। उक्त आरोप पत्र को अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में महापौर एवं नगर सरकार के विरुद्ध भाजपा पार्षद सुभाष पांडेय ने लगाया, किन्तु इसका जवाब देने के लिए नगर सरकार के महापौर एवं कांग्रेस के पार्षद बैठक में अनुपस्थित रहे, यदि नगर सरकार में कांग्रेस का बहुमत है, तो सभा में उपस्थित होकर अपनी बात रखते और मतदान की प्रक्रिया में शामिल होते।
सुभाष पाण्डेय ने अविश्वास प्रस्ताव में नगर और शहर सरकार के पार्षदों का सदन में उपस्थित ना होना रायगढ़ शहर की जनता और लोकतंत्र का अपमान बताया । पूर्व सभापति सुभाष पाण्डेय ने वर्तमान विधायक श्री प्रकाश नायक को भाजपा की पार्षद श्रीमती पुष्पा साहू पर दबाव डालकर कांग्रेस में प्रवेश कराएं जाने को अनैतिक कृत्य बताया उन्होंने कहा भाजपा पार्षद पुष्प साहू आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का ही कार्य करेगी।