Home देश बजट सत्र : राज्यसभा में फोन से रिकॉर्डिग के खिलाफ सभापति ने...

बजट सत्र : राज्यसभा में फोन से रिकॉर्डिग के खिलाफ सभापति ने दी चेतावनी

69
0

किसान आंदोलन को लेकर भारी हंगामा, बाहर निकाले गए 3 सांसद
नई दिल्ली।
संसद के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि राज्यसभा कक्षों के अंदर सेलुलर फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। राज्यसभा के सभापति ने सदस्यों को सदन की कार्यवाही की रिकॉर्डिग के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के खिलाफ चेतावनी दी है और कहा है कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो यह विशेषाधिकार हनन होगा।
सभापति वेंकैया नायडू ने प्रसारण के लिए इस तरह की रिकॉर्डिग का इस्तेमाल करने को लेकर मीडिया संस्थानों को भी चेतावनी दी है।
नायडू ने कहा, मोबाइल फोन का कोई भी इस्तेमाल विशेषाधिकार का उलंलघन होगा और मीडिया को सलाह दी जाती है कि रिकॉर्डिग का इस्तेमाल न करें।
मंगलवार को नारेबाजी के दौरान कुछ सदस्यों ने इस घटना को रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
विपक्ष ने मंगलवार को कृषि कानूनों के मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा कर उच्च सदन को दिनभर के लिए स्थगित करने के लिए मजबूर कर दिया था। सदन में सोमवार को बजट पेश किए जाने के अगले दिन मंगलवार को जबरदस्त हंगामा और नारेबाजी हुई।
नायडू द्वारा कृषि कानूनों पर विपक्ष द्वारा दिए गए स्थगन नोटिस को खारिज करने के बाद हंगामा शुरू हुआ था।
उन्होंने कहा, यह देखा गया है कि कुछ सदस्य अपने मोबाइल फोन का उपयोग सदन की कार्यवाही को रिकॉर्ड करने के लिए करते हैं, ऐसा आचरण संसदीय शिष्टाचार के खिलाफ है।
उधर, कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद आनंद शर्मा ने राज्यसभा में चल रहे किसान आंदोलन पर सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया। इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी, सीपीआई, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, CPI(M) ने भी राज्यसभा में चल रहे किसान आंदोलन पर सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया।