रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
आफिसर सहित 4 लोगों को किया गया टर्मिनेट
रायगढ। प्राइम वन वर्क फोर्स प्रा.लि. के रायगढ लोकेशन आफिसर द्वारा चक्रधरनगर शराब दुकान से रकम की उगाही करना महंगा पड़ गया।सुपरवाइजर की शिकायत पर मामला सही पाए जाने पर ऑफिसर सहित 4 लोगो को कंपनी ने टर्मिनेट कर दिया है।
रायगढ जिले की देशी और विदेशी शराब दुकानों का संचालन भोपाल की प्राइम वन वर्क फोर्स प्रा.लि. करती है।कंपनी ने रायगढ लोकेशन आफिसर के लिए राजकुमार जायसवाल को जिम्मेदारी दी गई थी।लेकिन उनके द्वारा कुछ दिनों तक काम ठीक करने के बाद दुकान के सुपरवाइजर से महीने का ख़र्च मांगना शुरू कर दिया।जिन सुपरवाइजर ने रकम देने से मना करने पर दूसरे दुकान में भेजने या नौकरी से निकालने की धमकी दिया जाता था।ऐसे में चक्रधरनगर विदेशी शराब के सुपरवाइजर शांतनु को भी रकम की मांग किया।उसके द्वारा नही देने पर राजकुमार अपने घर का किराया से लेकर खाने पीने का सामान मांगना सुरु कर दिया वही दूसरी और उसी दुकान के सेल्समैन रामसलोनी को बिक्री की राशि धीरे धीरे चोरी करने को कहा।जिसपर रामसलोनी काउंटर से पैसे निकालकर राजकुमार को देने लगा।दुकान में हुए शराब की बिक्री ओर राशि मे कमी आने लगा।ऐसे में राजकुमार ने एक अन्य सेल्समेन को भी ऑफर दिया।तब जाकर पूरे मामले का खुलाशा हुआ कि रामसलोनी काउंटर से पैसे निकाल रहा है। सुपरवाइजर ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा तो रामसलोनी पैसे निकाल कर अपने जेब मे रखते हुए पाया गया ऐसे में सुपरवाइजर शांतनु भारद्वाज ने 31 जनवरी को चक्रधरनगर थाना में लिखित शिकायत दिया कि राजकुमार जायसवाल जातिगत गाली देने और रकम चोरी कर रहा है।वही मामले की शिकायत अपने अधिकारियों और कंपनी के रायपुर ब्रांच में दिया।ऐसे में मामला सही पाए जाने पर प्राइम वन वर्क फोर्स प्रा.लि. के रायगढ लोकेशन आफिसर राजकुमार, अनिल गुप्ता, भारतेन्दु चौबे, रवि झरिया को टर्मिनेट कर दिया है।
राजकुमार और रामसलोनी के खिलाफ अपराध दर्ज
विदेशी शराब दुकान के सुपरवाइजर की शिकायत सही पाए जाने पर चक्रधरनगर पुलिस ने लोकेशन ऑफिसर व सेल्समैन के खिलाफ धारा 381, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जिले की और शराब दुकानों की होनी चाहिए जांच
लोकेशन ऑफिसर और सेल्समेन द्वारा चक्रधरनगर विदेशी शराब दुकान से जिसपर से पैसे की हेराफेरी किया है।ऐसे में जिले की अन्य दुकानों में भी जांच कराना चाहिए ताकि इस बात का खुलाशा हो सकेगा कि कही अन्य दुकानों में भी उगाही तो नही किया है।
ऑडिट रिपोट से होगा खुलासा
चक्रधरनगर नगर विदेशी शराब दुकान से पैसे की चोरी मामले के बाद आडिट किया जा रहा है।ताकि इसका खुलासा हो सके कि कितनी राशि गबन लोकेशन आफिसर ने किया है।