Home छत्तीसगढ़ खेल के लिए एक रुपया नही अपने से ढाई लाख खर्च करना...

खेल के लिए एक रुपया नही अपने से ढाई लाख खर्च करना बताकर CEO ने उधेड़ी भूपेश की बखिया

18
0

गरियाबंद: देवभोग जनपद सीईओ प्रतिक प्रधान ने ब्लॉक लेवल पर खेल के लिए शासन की ओर से एक भी रूपया नही आने और अपने से ढाई लाख रुपए खर्च करने की बात कहकर भूपेश बघेल सरकार की बखिया उधेड़ दिया है वह भी राजीव गांधी युवा मितान क्लब के 25 से 30 अध्यक्षों के साथ साथ एसडीएम अर्पिता पाठक खेल प्रभारी दुर्गेश टांडिल पंचायत इंस्फेक्टर भजन बघेल की मौजूदगी में जिसका रिकाडिंग संवाददाता के पास उपलब्ध है इस 26 मिनट 16 सेकेंड के वीडियो मे सीईओ प्रतिक प्रधान एसडीएम अर्पिता पाठक खेल प्रभारी द्वारा लंबी चौड़ी बात करने के बाद राजीव गांधी मितान क्लब अध्यक्षों से ज़िला स्तरीय खेल प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले बच्चो के लिए 2 बस किराया 50 हजार 5 हज़ार नाश्ता और ड्रेस के साथ 1 लाख 62 हजार खर्च बता रहें हैं और इसके मद्देनजर ब्लॉक के सभी अध्यक्ष से तीन तीन हज़ार मांग रहें हैं इस बीच बैठक में मौजुद एक अध्यक्ष द्वारा विभाग में फंड होने का सवाल किया गया तब सीईओ द्वारा जवाब देते कहा कि ब्लॉक लेवल खेल का ढाई लाख रुपए खर्च स्वयं उठा रहा हूं और आप फंड की बात कह रहे हैं कहकर अध्यक्ष को चुप करा दिया इस बीच मौजुद एसडीएम अर्पिता पाठक ने भी राशि देने मे कहा दिक्कत होने की बात कह रही हैं इसके साथ अंतिम मे सीईओ ने शासन तरफ से एक रुपए भी नही मिलने का बात कहा है जबकि भुपेश बघेल सरकार द्वारा स्वामी आत्मानंद योजना के जरिए ब्लॉक स्तरीय खेलकूद कराने के लिए क़रीब 4 लाख 50 हज़ार रुपए आंबटित किया है बावजूद इसके राजीव गांधी युवा मितान क्लब अध्यक्षों से तीन तीन हज़ार वसूली के फ़रमान देते लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की छवि को खराब करना समझ से परे है सबसे ताजुब की बात तो यह है की शासन द्वारा एक रूपए नही मिलने की कोरा झूठ बात रखकर भुपेश सरकार और कांग्रेस पार्टी की बदनामी करने वाले सीईओ को बचाने के लिए बीजेपी मानसिकता वाले कुछ चुनिंदा मितान अध्यक्ष भी मैदान में उतरे हुए हैं

यह प्रोपेगेंडा के चलते कार्यवाही से दुर _: मामला उजागर होकर हाईप्रोफाइल होता देख लगभग सीईओ के ऊपर कार्यवाही तय माना जा रहा था बकायदा इसके लिए सीईओ प्रतिक प्रधान को कलेक्टर ने अपने दरबार पर भी बुलाया रहा लेकिन अपने करीबी अध्यक्षों से प्रायोजित आवेदन दिलाने की प्रोपेगेंडा मीडिया स्टैंड और कलेक्टर के समक्ष समाचार संकलनकर्ता पर पंचायतों में ठेकेदारी करने और गुणवत्ताहीन कार्य का दबाव पूर्वक बिल निकालने की बात कहकर कलेक्टर आकाश छिकारा को गुमराह कर कार्यवाही से बचने की बात सूत्रो के हवाले आ रही है शायद यही वजह है कि अब तक सीईओ प्रधान पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाया है जबकि मामला जिला प्रमुख की टेबल से गुजरकर हाई कमान तक पहुंच चुका है बकायदा हाई कमान ने प्रशासन से जवाब तलब की चर्चा भी खूब है मगर मामले की जांच तरह-तरह की प्रोपेगेंडा रच कर कार्यवाही को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है

पंचायत सचिव पुत्र के साथ अन्य ने दिया ज्ञापन _: सूत्रो की माने तो जनपद सीईओ प्रतिक प्रधान ने अपने बचाव के लिए मितान अध्यक्षों का समर्थन को ही ढाल बनाते कलेक्टर के बुलावे दिन ही पूरनापानी पंचायत में पदस्थ सचिव के पूत्र राजीव गांधी युवा मितान क्लब अध्यक्ष शंकर नागेश के माध्यम से आनन फानन में बीते 14 अगस्त को प्रायोजित बैठक कराया गया जिसमे करीब 30 अध्यक्ष मौजुद रहें लेकिन आवेदन पर 14 अध्यक्षों का हस्ताक्षर कराते कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा ज्ञापन में प्रतिभागियों और स्थानीय बच्चो को आवश्यकता अनुसार सामग्री उपल्ब्ध कराने के साथ ब्लॉक संगठन को मज़बूत करने के लिए तीन तीन हज़ार रुपए की बात सभी अध्यक्षों द्वारा प्रस्ताव पारित करना बताते सीईओ का कोई हाथ नहीं होने जैसे अन्य बातो का उल्लेख किया है

डर के चलते विरोध नही _: ब्लॉक के मितान अध्यक्षों से चर्चा करने पर कुछ ने कहा कि यह सत्य है की सीईओ द्वारा बस किराया नाश्ता ड्रेस के नाम तीन तीन हज़ार देने का फरमान सुनाया था लेकिन यह बात खुलकर नही कहा जा सकता क्योंकि ग्रामीण एवम् जोन स्तरीय खेलकूद पर किए खर्च का पूरा कच्चा बिल दिया है इसके अलावा तरह तरह नियम का हवाला देकर पद से निकलने का डर भी सता रहा है यही वजह है कि राजीव गांधी युवा मितान क्लब अध्यक्षों ने शिकवा शिकायत से दूरी बना लिया है हालांकि कुछ कांग्रेस सिपाही इस पर कार्यवाही के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिए हैं