मुंगेली/ कईयों को यह शिकायत रहती हैं कि यातायात, पुलिस वाले सामान्य, आम लोगों के गाड़ियों का ही चालान काटती हैं या गलत पार्किंग पर उनके वाहन को लॉक करती हैं परंतु मुंगेली यातायात पुलिस की जबरदस्त कार्यवाही ने उन लोगों का भ्रम तोड़ दिया।
आज गुरुवार शाम को नगर पालिका मुंगेली कार्यालय के सामने मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नियम विरुद्ध पार्किंग किये चारपहिया वाहन को यातायात पुलिस ने लॉक कर दिया, जिसे सभी ताकते रहे, वहाँ मौजूद लोगों ने यातायात पुलिस की इस कार्यवाही की जमकर तारीफ की। जानकारी के मुताबिक नगर पालिका मुंगेली कार्यालय के सामने पार्किंग की व्यवस्था नहीं हैं, जिसके चलते वहां आये दिन गलत पार्किंग होने से यातायात बाधित होती हैं, आज मुंगेली यातायात पुलिस ने CMO के गलत पार्किंग हुए वाहन को लॉक कर मिशाल कायम की हैं, हालांकि थोड़ी देर बाद समझाईश देकर लॉक खोल दिया गया। अब सभी को यह सबक लेने की जरूरत हैं कि मुंगेली यातायात पुलिस, नियम विरुद्ध वाहन पार्किंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने तैयार हैं, जिससे यातायात बाधित न हो। इसीलिये अब सभी को जागरूक होने की जरूरत हैं।
यातायात प्रभारी संजीव ठाकुर ने बताया कि CMO की कार गलत पार्किंग में लगी थी, जिसे लॉक लगाया गया था, समझाईश देकर लॉक खोला गया हैं, सभी अधिकारी-कर्मचारी को हिदायत दी गई हैं कि अब कभी गलत पार्किंग किया गया तो चलानी कार्यवाही की जाएगी।