रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज दंतेवाड़ा दौरे पर रहेंगे। सबसे पहले वे हारम हेलीपेड पहुंचेंगे, जहां से दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री पहुंचकर, फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे। इस कपड़ा फैक्ट्री में तैयार किए गए कपड़ों को डैनेक्स नाम से बाजार में बेचा जाएगा। यहां काम करने वाली महिलाओं से भी मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे। इसके बाद वे गमावाड़ा स्थित देवगुड़ी का लोकार्पण और अवलोकन करेंगे, यहां से हाईस्कूल मैदान पहुंचेंगे और एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री शाम साढ़े 4 बजे दंतेश्वरी मंदिर पहुंचेंगे.. और यहां माई से प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे। इसके बाद सीएम मेन रोड स्थित दंतेश्वरी तालाब के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण और अवलोकन करेंगे। वहीं, साढ़े 5 बजे CM क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।
बता दें कि आउटडोर स्टेडियम चितालंका में बीते दस दिनों से विभागीय मिलन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। सीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ताा इंतजाम किए गए हैं।