Home छत्तीसगढ़ विश्व हाथी दिवस पर बंगुरसिया में कार्यक्रम का आयोजन

विश्व हाथी दिवस पर बंगुरसिया में कार्यक्रम का आयोजन

73
0

डीएफओ ने 7 हाथी ट्रेकरो को विशेष कार्यो के लिए किया सम्मान
रायगढ़।
शनिवार 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस पर ग्राम बंगुरसिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां डीएफओ स्टायलो मंडावी ने ग्रामीणों और स्कूल के बच्चों को हाथी से बचाव व सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी।वहीं हाथी ट्रेकरों को विशेष कार्य के लिए उनका सम्मान किया गया।
शनिवार को वर्ल्ड एलिफेंट डे पर वन विभाग ने ग्राम बंगुरसिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां डीएफओ स्टायलो मंडावी ने बताया कि सिम्स और एलिफेंट की इंट्रोडक्शन फाउंडेशन द्वारा साल 2011 में इसकी पहल की गई थी।जिसका 12 अगस्त 2012 से मनाया जा रहा हैं। इस दौरान डीएफओ ने ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को जंगली हाथियों से सुरक्षा के उपाय के संबंध में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि हाथी देखने पर वन विभाग या पुलिस को उसकी सूचना दे। हाथी से दूरी बनाए रखने को कहा।रात के समय खेत की सुरक्षा करने के दौरान आग जलाकर रखे।हाथी द्वारा फसल नुकसान करने अधिकारी को उनकी सूचना दे जिसे समय पर मुआवजा मिल सके।हाथीमित्र दल द्वारा रात्रि गस्त के समय ग्रामीण उनका सहयोग करे। उसके अलावा कर के चारों तरफ तेज झिलमिलाते तेज रोशनी करे जिससे हाथी नही आते है। उन्होंने ये भी कहा कि हाथी देखने पर उनसे दूर रहे करीब जाने की कोशिश ना करे।जंगल से लगे एरिया में खेत ना बनाए। हाथी को बार बार परेशान करने से वो हिंसक हो जानते है।जिससे वो हमला कर नुकसान करते है।जिसके बाद डीएफओ ने 7 हाथी ट्रेकरों को उनके विशेष कार्य के लिए उनका सम्मान किया गया।इस कार्यक्रम में उप वनमंडलाधिकारी मनमोहन मिश्रा, रेंजर लीला पटेल, बंगूरसियाँ पूर्व -पश्चिम, जुनवानी, जामगांव के समस्त स्टॉफ़ तथा गाँव के गणमान्य नागरिक स्कूली बच्चे शिक्षक गण शामिल थे।