Home हेल्थ कोरोना अपडेट : 24 घंटे में सामने आए 13,083 नए केस

कोरोना अपडेट : 24 घंटे में सामने आए 13,083 नए केस

59
0

अब तक 19.58 करोड़ से अधिक की जांच हुई
नई दिल्ली।
देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार -चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13,083 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस अवधि में कोरोना वायरस से 137 लोगों की जान चली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 13,083 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,07,33,131 पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 137 मरीजों की मौत हो गई, जिसके चलते देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,54,147 हो गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 14,808 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक 1,04,09,160 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं। रोजाना आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। इससे कोरोना के सक्रिय के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1,69,824 रह गए हैं।