सरगुजा/पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में बदले मौसम के मिजाज के चलते आज कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के कई इलाकों में तापतान में भारी गिरावट हुई है। वहीं एक बार फिर ओस की बूंदे जम गई। इधर राजधानीवासियों को भी आज सुबह ठंड का एहसास हुआ। बादल के खुलते ही तापमान में गिरावट हुई है।
पेंड्रा में पारा 4 डिग्री पर जा पहुंचा :
पेंड्रा इलाके में इस सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान आज दर्ज किया गया, जहां पारा न्यूनतम 4 डिग्री पर जा पहुंचा। पिछले दो दिनों से रूक-रूक कर हो रही हल्की बूंदाबांदी के बाद अब इलाके में ठंड का कहर देखा जा रहा है और बीती रात सबसे सर्द रात रही।
अमरकंटक में भी पड़ रही कड़ाके की ठंड :
इस क्षेत्र से लगे अमरकंटक इलाके में भी कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हुई है और आज पारा यहां तीन डिग्री के न्यूनतम स्तर पर जा पहुंचा। अमरकंटक से लेकर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले तक पूरा इलाका शीतलहर की चपेट में आ गया है और मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक मौसम कमोबेश इसी तरह के रहने की संभावना है।
सरगुजा, मैनपाट में छाया घना कोहरा :
सरगुजा में भी बारिश के बाद आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे से सड़क पर चलना मुश्किल हा गया। इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही मैनपाट में भी कोहरे का असर का दिख रहा है।