Home छत्तीसगढ़ पोटेनार के जंगल में हुई मुठभेड़, भाग खड़े हुए नक्सली

पोटेनार के जंगल में हुई मुठभेड़, भाग खड़े हुए नक्सली

35
0

बीजापुर

नक्सल प्रभावित जांगला थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पोटेनर और केशामुंडी इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मुखबिर से मिलने पर जवानों को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। जवान जब पोटेनार के जंगल पहुंचे तो यहां भैरमगढ़ इलाके के नक्सली पहले ही सी घात लगाकर बैठे हुए थे।

शनिवार की सुबह लगभग 07 बजे जवानों को आता देख नक्सलियों ने फायर खोल दिया। मुठभेड़ में लगभग 15 से 20 मिनट तक दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए। बीजापुर एसपी अंजनेय वाष्णेय इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ के बाद सर्चिंग जारी है, सभी जवान सुरक्षित हैं। जब लौटेंगे उसके बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी।

उल्लेखनिय है कि बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के विरूद्ध आॅपरेशन मानसून चलाया है। इस कार्यवही से नक्सलियों को बारिश में सुरक्षित ठिकाना नहीं मिल रहा वहीं उफनते नदी-नालों को पार कर जवान नक्सलियों के सुरक्षित ठिकानों तक पहुंच रहें हैं। जिससे नक्सलियों को भागने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here