Home राजनीति रिसाली निगम चुनाव के लिए भाजपा की तैयारी गुटों में तो कांग्रेस...

रिसाली निगम चुनाव के लिए भाजपा की तैयारी गुटों में तो कांग्रेस मंत्री ताम्रध्वज के भरोसे

56
0

भिलाई। नगर निगम रिसाली के वार्डो के आरक्षण के आदेश के कारण रिसाली चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गयी है मंत्री ताम्रध्वज साहू के लगातार दौरे से गरमा गरम माहौल हो गया है। जनवरी महीने में आरक्षण के बाद प्रक्रिया में तेजी आएगी ।जिससे स्पष्ट है कि चुनाव मार्च में संभव हो सकता है । राजनीतिक सरगर्मी को देखे तो कांग्रेस ने अपने विकास कार्यो के आगे बढ़ाते हुए चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है जबकि भाजपा अपने गुटबाजी में उलझ कर रह गयी है ।कांग्रेस के मंत्री ताम्रध्वज साहू सभी कार्यक्रमो में स्पष्ट रूप से आशीर्वाद मांगते नजर आते है जबकि भाजपा अभी भी संसद विजय बघेल ,संसद सरोज पांडेय को एक मंच में नही देख पा रही है जबकि प्रेमप्रकाश गुट भी अपनी स्थिति उपस्थिति दिखा रही है। चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस के दिग्गज पार्षद व नेता के भागीदारी भी बढ़ चुकी है जिसमे जितेंद्र साहू,केशव बंछोर,नरेश कोठारी,दादू नागदेव,राजकुमार देशमुख, चुम्मन देशमुख,तरुण बंजारे, प्रेम साहू,राजेन्द्र सिंह यादव,मुकुंद भाऊ और भाजपा से सरोज ,विजय प्रेमप्रकाश के गुट से ही दावेदारी आ सकेगी ।
00 मंत्री पुत्र जितेंद्र साहू के डुंडेरा से लडऩे की लगाई जा रही है अटकलें :
डुंडेरा में हो रहे विकास कार्यो को देखते हुए उनके ही कार्यकर्ताओ की सुने तो जितेंद्र साहू का डुंडेरा के एक वार्ड से लडऩा तय माना जा रहा है जबकि तालपुरी वार्ड को भी पसंद बताया जा रहा है ।जबकि डुंडेरा के लोगो का माने तो ये उनका सौभाग्य रहेगा कि हमारा पार्षद जितेंद बनेगा।
00 कांग्रेस में मंत्री ताम्रध्वज साहू के इर्द गिर्द तो भाजपा में सरोज या विजय के इर्द गिर्द :
टिकट सहित चुनाव के कमान राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय या विजय बघेल को मिल सकती है जबकि कांग्रेस में अभी से स्पष्ट है कि निगम के बनाने वाले ताम्रध्वज के हाथों ही सारा दारोमदार रहेगा ।इसलिए उनकी सभाओं में उनके कार्यकर्तों की लंबी फ़ौज रहती है।
00 भाजपा में गुटबाजी अधिक तो कांग्रेस में कम :
भाजपा में जिले के शीर्ष नेताओं में आपसी सामंजस्य नही मिलने के कारण कार्यकत्र्ताओ में एका नही दिख रही है जबकि कांग्रेस में स्थानीय नेताओं और पार्षदों के बीच कुछ सामंजस्य नही बन पाने की खबर है ।
00 कद्दावर पार्षद के साथ एल्डरमेन भी उतर सकते है मैदान में :
निगम में मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि निगम के एल्डरमेनो को भी चुनाव में उतार सकते है जिससे अधिकांश एल्डरमेन अपनी चुनाव की तैयारियां जारी रखे है । जिसमे तरुण बंजारे, संगीता सिंह, अनूप डे ,प्रेम साहू, प्रमुख रूप से एक्टिव है जबकि सीनियर पार्षदों में केशव बंछोर,नरेश कोठारी,राजेन्द्र रजक ,ममता बाघ, चुम्मन देशमुख अपने भाग्य
00 आजमाने फिर से तैयारी में है :
जितने वाले बनेंगे पहली सरकार के सदस्य व मंत्री – रिसाली निगम बनने के पहले चुनाव बनने के बाद जितने वाले पार्षद बनेंगे पहली दफे मंत्री व सदस्य जिसमे महापौर ,सभापति ,व अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्व पद भी है, जिसमे अनेक नामो की चर्चाएं भी चल रहे है।