Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने डॉ. अदिति नामदेव की किताबों का किया विमोचन

मुख्यमंत्री ने डॉ. अदिति नामदेव की किताबों का किया विमोचन

59
0

रायपुर। मुख्यमंत्री ने अपने निवास कार्यालय में डॉ. अदिति नामदेव द्वारा लिखित पुस्तक छत्तीसगढ़ स्थित केंद्रीय सार्वजनिक औद्योगिक उपक्रमों में छवि निर्माण प्रबंधन का विश्लेषण तथा ‘छत्तीसगढ़ी लोकगीत व नृत्य’ पुस्तक का विमोचन किया। वर्तमान में सेंट थॉमस कॉलेज भिलाई में सहायक प्राध्यापिका के रूप में कार्यरत डॉ. नामदेव ने मुख्यमंत्री को बताया कि इनमें से एक पुस्तक छवि निर्माण की गतिविधियों पर आधारित है। इसी तरह ‘छत्तीसगढ़ी लोकगीत व नृत्य’ किताब में पारम्परिक नृत्य-गीत में समाई छत्तीसगढ़ की बहुरंगी लोक-संस्कृति को अभिव्यक्ति दी गयी है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने डॉ. अदिति नामदेव को दोनों पुस्तकों के प्रकाशन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ. राजश्री नामदेव और प्रदीप नामदेव उपस्थित थे।
00000000
मुख्यमंत्री से मिला छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ का प्रतिनिधिमंडल
रायपुर । मुख्यमंत्री से राजधानी स्थित निवास कार्यालय में संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ रायपुर के नवनियुक्त पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया है। संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अंतागढ़ विधायक अनूप नाग सहित आर एन धु्रव, सदे सिंह कोमरे, मोहन कोमरे, एन आर चन्द्रवंशी, संदीप पैकरा तथा छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे।