Home देश कोरोना अपडेट : 24 घंटे में सामने आए 15,158 नए मामले, 175...

कोरोना अपडेट : 24 घंटे में सामने आए 15,158 नए मामले, 175 लोगों की मौत

76
0

नई दिल्ली। भारत में आज दुनिया का सबसे बड़े कोरोना वायरस (कोविड-19) टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। हालांकि देश में कोरोना के मामलों की तादाद अभी भी रोजाना 15 हजार से ज्यादा आ रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,158 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,05,42,841 हो गई है, जिसने राष्ट्रीय रिकवरी दर को बढ़ाकर 96.56 कर दिया।
इसके साथ ही देश में 175 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,52,093 हो गई है। कोविड-19 मामले की घातक दर 1.44 प्रतिशत है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,11,033 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,01,79,715 है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 15 जनवरी तक कुल 18,57,65,491 नमूनों का परीक्षण कोविड-19 के लिए किया गया था, जिनमें से कल 8,03,090 नमूनों का परीक्षण किया गया।