Home छत्तीसगढ़ रेलवे स्टेशन के गुढ़ियारी साइड वाले प्रवेश द्वार से यात्रियों के लिए...

रेलवे स्टेशन के गुढ़ियारी साइड वाले प्रवेश द्वार से यात्रियों के लिए प्रवेश की सुविधा पुनः प्रारम्भ

56
0

यात्री आरक्षण केंद्र (पीआरएस) गुढियारी से आरक्षण की सुविधा पुनः प्रारम्भ
रायपुर।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल का रायपुर स्टेशन निरंतर यात्रियों की सुविधा के लिए विशिष्ट कार्य करता रहा हैं। इसी कड़ी में टिकटधारी यात्रियों के प्रवेश और निकास के लिए रायपुर स्टेशन के गुढ़ियारी साइड गेट को 16 जनवरी,2021 से 06.00 से 22.00 बजे तक खुला रहेगा। साथ हि यात्री आरक्षण केंद्र (पीआरएस) गुढियारी की तरफ 08.00 से 15.00 बजे तक खुला रहेगा।
कोरोना काल में लॉकडाउन के समय से गुढियारी साइड का प्रवेश द्वार कोरोना संक्रमण बचाव हेतु जनहित में बंद कर दिया गया था। अब यह सुविधा शुरू होने से यात्री गुढ़ियारी साइड से प्रवेश के साथ आरक्षण की सुविधा का भी लाभ उठा सकेंगे साथ ही रायपुर स्टेशन के मुख्य द्वार के साथ गुढ़ियारी द्वार से प्रवेश एवं निकास करने से यात्रियों को तीन गेट प्लेटफार्म नंबर 01 की और 02 गेट एवं प्लेटफार्म नंबर 05-06 स्थित गुढ़ियारी की और 01 गेट से आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।