मुंगेली/स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसाइटी मुंगेली द्वारा सूर्यदेव के उत्तरायण होने का पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उत्सव का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से शहीद वीर धनंजय सिंह स्टेडियम में किया गया। पतंग उत्सव में 100 से अधिक जूनियर/सीनियर वर्ग के प्रतिभागीयों ने पतंग का पेंच लड़ाया ।
इस अवसर पर स्टार ऑफ टुमॉरो के संयोजक रामपाल सिंह ने कहा कि हमारी उत्सवधर्मिता पर कोरोना की बंदिशें अब क्रमश: पराजित हो रही हैं और हम सभी फिर से खुल कर जीना सीख रहे हैं कोरोना काल के दौरान हम सबने अपने छतों पर खूब पतंगे उड़ाई और लड़ाई है। उत्तरायन यानी मकर संक्रांति के मौके पर देशभर में पतंगें उड़ाई जाती हैं। ऐसा पारंपरिक रूप से शुभ माना जाता है। हमारी संस्था का पतंग महोत्सव आयोजन का उद्देश्य लोगों के बीच खुशियां बांटना है। कार्यक्रम के अतिथि हेमेंद्र गोस्वामी ने कहा स्टार्स आफ टुमारो का हर कार्य अनोखा होता है । चाहे वह व्यापार मेला हो ,वृक्षारोपण हो, स्वच्छता अभियान हो या पतंग उत्सव हो शहर में इस तरह के आयोजन के लिए बधाई के पात्र हैं । आप सबको मकर संक्राति की हार्दिक बधाई ।” कार्यक्रम में उपस्थित प्रेस क्लब सचिव योगेश शर्मा ने कहा कि -” स्टार्स आफ टुमारो ने नए वर्ष में पतंग उत्सव करके शहर में एक आनंद का वातावरण बना दिया है । पतंग उत्सव में बच्चों की सहभागिता कार्यक्रम की सफलता बता रही है । मै स्टार्स ऑफ टूमारो वेलफेयर सोसायटी के बधाई देता हूँ ।” इस अवसर पर प्रशांत शर्मा ने उद्बोधन में कहा कि -“मकर संक्राति उत्सव को उल्लासपूर्ण बनाने में में स्टार्स आफ टूमारो की टीम के प्रयास के लिए बधाई । आप शहर में इस तरह का आयोजन करते रहिए , हमारा सहयोग मिलता रहेगा ।” पतंग उत्सव कार्यक्रम में प्रथम स्थान गोलू देवांगन द्वितीय संकल्प जायसवाल एवं तीसरा स्थान ऐशु देवांगन ने प्राप्त किया । तीनों विजेताओं को ईनाम की राशि के साथ स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । इसके साथ ही मोस्ट सीनियर वर्ग में श्री किशन सिंह क्षत्रीय (66वर्ष) मोस्ट जूनियर वर्ग में कुमारी आकांक्षा उपाध्याय (6 वर्ष) एवं डिजाइनर पतंग में अंश कश्यप को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में प्रमोद पाठक, सुशील शुक्ला, जयकुमार ताम्रकार, भूपेंद्र सिंह, पार्षद श्रीनिवासन सिंह, सुनील नार्गव, सुनील लखवानी, स्वतंत्र तिवारी, नीलकमल सिंह, अक्षय लहरे, निखलेश लाल, सैयद वाजिद, नवनीत शुक्ला, दुर्गा तिवारी, नईम खान, मोहम्मद अलीम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सतपाल मक्कड ने किया एवं आभार प्रदर्शन स्टार्स आफ टूमारो वेलफेयर सोसायटी के सहसंयोजक रामशरण यादव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, आशीष कुमार सोनी, गोखलेश सिंह, दीपक जैन, गौरव जैन, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, सूरज मंगलानी, रणवीर सिंह, अनुराग सिंह, टीपू खान, देवशंकर श्रीवास्तव, राघवेंद्र सिंह बब्बू, विपिन सिंह, चित्रकान्त सिंह, राहुल मल्लाह, नागेश साहू, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, आर्या सिंह, सुरेश यादव सहित संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।