Home देश कोरोना अपडेट : 24 घंटे में मिले 12,584 नए संक्रमित, 167 मौतें

कोरोना अपडेट : 24 घंटे में मिले 12,584 नए संक्रमित, 167 मौतें

47
0

नई दिल्ली । देश में अब तक कोरोना वायरस के 1 करोड़ 4 लाख 79 हजार 179 केस आ चुके हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 584 नए मरीज मिले। यह 16 जून के बाद सबसे कम है। सोमवार को 18 हजार 385 लोग ठीक हुए और 167 मरीजों की जान भी गई। कोरोना के संक्रमण से अब तक 1 करोड़ 1 लाख 11 हजार 294 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 51 हजार 327 मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल2 लाख 16 हजार 558 मरीजों का इलाज चल रहा है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में 11 जनवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 18 करोड़ 26 लाख 52 हजार 887 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8 लाख 97 हजार 56 सैंपल सोमवार को टेस्ट किए गए।
कोरोना के एक्टिव केस में दुनिया में भारत का 13वां स्थान है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है।रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है। मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है।
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 96 फीसदी से ज्यादा है। एक्टिव केस 2.15 फीसदी है।