नई दिल्ली। देश में 16 जनवरी से होने वाले वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज इसको लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। यह बैठक शाम 4 बजे बैठक होनी है। इस संवाद में कोविड-19 के मौजूदा हालात और टीकाकरण अभियान को लेकर बातचीत होगी।
तमाम राज्यों के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी इसमें शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद रहेंगे। ये बैठक ऐसे वक्त में हो रही है, जब दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंचने वाली है। बता दें कि समीक्षा बैठक के बाद वैक्सीनेशन की शुरुआत के लिए 16 जनवरी की तारीख तय की गई है।
सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी। इनकी संख्या करीब 3 करोड़ होगी। इसके बाद 50 साल से अधिक और 50 साल के कम उम्र के दूसरी बीमारिय़ों से पीड़ित लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। जिनकी संख्या करीब 27 करोड़ के आस पास है। वैक्सीन के दो डोज होंगे। इन्हें 28 दिन के अंतर से दिया जाएगा। सभी को दो डोज लगाने होंगे, तभी वैक्सीन शेड्यूल पूरा होगा।