जानें इसकी कीमत और खासियत
कानपुर। इंग्लैंड की शास्त्र निर्माता कंपनी वेबले एंड स्कॉट ने भारत में अपनी रिवाल्वर लांच कर दी है। इसके जवाब में लघु शस्त्र निर्माणी (एसएएफ) ने 32 बोर की नई रिवॉल्वर प्रहार को लांच किया है। इसे अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप डिजाइन किया गया है। गुणवत्ता में भी ये दुनिया की किसी भी रिवॉल्वर को चुनौती देने में सक्षम है। इसकी कीमत 78 हजार रुपए है। 28 फीसदी जीएसटी अलग से लगेगा।
कानपुर में एसएएफ के महाप्रबंधक एके मौर्य ने प्रहार को पेश करते हुए बताया कि मार्क-1 से मार्क-4 लांच करने के बाद ये बिल्कुल नई रिवॉल्वर है, जो गुणवत्ता के मामले में वेब्ले स्कॉट को सीधी चुनौती देगी। प्रहार को वुड और प्लास्टिक ग्रिप में पेश किया गया है। मार्क सीरीज की रेंज 20 मीटर थी लेकिन प्रहार 50 मीटर दूर का लक्ष्य भी भेद देती है। इसे बनाने में की गई रिसर्च और मेहनत का अंदाजा इसी से लगता है कि लंदन की क्रेनफील़्ड यूनिवर्सिटी से निर्माणी के पवन कुमार ने गन सिस्टम टेक्नोलाजी में डिग्री ली। समारोह में अपर महाप्रबंधक तुषार त्रिपाठी, रोली एम वर्मा, संयुक्त महाप्रबंधक आलोक बाजपेयी, पवन कुमार, कार्यप्रबंधक आर के मिश्रा, अभय मिश्रा, आर्म्स डीलर, जेसीएम सदस्य व यूनियनों के पदाधिकारी शामिल थे।
चार अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर खरी उतरी
सिंगल और डबल एक्शन मैकेनिज्म से लैस प्रहार पहली ऐसी रिवॉल्वर है, जिसकी टेस्टिंग इंटरनेशनल मानकों पर की गई है। मानकों के तहत रिवॉल्वर की चार बार टेस्टिंग की जाती हैं। पहली- मड ट्रायल, जिसमें मिट्टी-कीचड़ के ढेर में रिवॉल्वर को रखने के बाद सीधे उसी स्थिति में फायरिंग की जाती है। दूसरा- रेन टेस्ट, जिसमें पानी में घंटो भीगने के बाद भी रिवॉल्वर गोली उगलने में सक्षम है। तीसरा- कोल्ड टेस्ट, जिसमें माइनस 30 डिग्री सेल्सियस में प्रहार खरी उतरी। चौथा-हॉट टेस्ट, जिसमें 55 डिग्री सेल्सियस पर भी कोई असर नहीं पड़ा।
प्रहार की खूबियां
- हाई स्ट्रेंथ अलॉय स्टील से बने पार्ट्स
- विशेष रूप से डिजायन ट्रिगर पुल, जिसमें कम लोड लगता है
- दो रंग की हाई क्वालिटी सेरामिक पेंट कोटिंग, जो रिवॉल्वर की लाइफ बढ़ाती है और जंगरोधी है
- रिवॉल्वर की अंतर्राष्ट्रीय डिजायन और सौ फीसदी एक्यूरेसी रेट
- वजन 755 ग्राम और कैलिबर 7.65 एमएम
- कुल लंबाई 177.6 एमएम और रेंज 50 मीटर