कानपूर डाकघर में छोटा राजन व मुन्ना बजरंग के नाम की टिकट जारी
कानपूर। डाक विभाग ने दो नामचिन बड़े अपराधियों की फोटो वाले डाक टिकट जारी कर दिया है, जो छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी की है। इन टिकटों के जरिए देश में कहीं भी चिट्ठी भेजी जा सकती है। यह टिकट माई स्टांप योजना के तहत छापे गए हैं। हालांकि इसकी जानकारी होते ही डाक विभाग में हड़कंप मच गया है। साथ ही जांच का आदेश भी दे दिया गया है। खबर आ रही है कि टिकट जारी करने वाले डाक सहायक रजनीश कुमार को प्रवर डाक अधीक्षक ने निलंबित कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि छोटा राजन मुंबई की एक जेल में है और मुन्ना बजरंगी की 2018 में उत्तर प्रदेश की बागपत जेल में हत्या कर दी गई थी। बजरंगी पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक कृष्णानंद राय समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों की हत्या का आरोप था।
डाक विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि शहर के मुख्य डाकघर में छोटा राजन और बजरंगी की तस्वीरों के साथ डाक टिकट जारी किये गये। इन डाक टिकट के लिए 600 रुपए फीस जमा की गई थी। इसके एवज में विभाग ने 12 टिकट छोटा राजन के और 12 टिकट मुन्ना बजरंगी के जारी कर दिए।
दोनों माफियाओं की फोटो लगी हर टिकट का मूल्य पांच रुपए है। हालांकि पोस्ट मास्टर जनरल वीके वर्मा ने कहा है कि मैं खुद जांच कर रहा हूं। पता कर रहा हूं कि गलती किससे हुई है? यह तय किया जाएगा कि अब ऐसी गलती न हो।
बताते चले कि माई स्टांप योजना 2011 में शुरू की गई थी। इसके तहत सिर्फ 600 रुपए फीस देकर कोई भी व्यक्ति अपनी तस्वीरों वाले 12 डाक टिकट जारी करवा सकता है। ये दूसरे डाक टिकटों की तरह मान्य होते हैं। इनसे आप देश के किसी कोने में डाक भेज सकते हैं।
टिकट बनवाने के लिए पासपोर्ट साइज का फोटो और पूरा ब्योरा देना पड़ता है। एक फार्म भरवाया जाता है। इसमें यह जानकारी देनी पड़ती है कि जिसके नाम पर डाक टिकट जारी हो रहा है, उसका जीवित है। उस व्यक्ति को सत्यापन के लिए डाक विभाग भी जाना पड़ता है।
पोस्टमास्टर जनरल वीके वर्मा ने छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी की तस्वीरों वाले डाक टिकट जारी करने में हुई चूक को स्वीकार किया। वर्मा ने कहा कि अनियमितता और खामियों की जांच शुरू कर दी गई है। वर्मा ने कहा, डाक टिकट जारी करने से पहले पहचान की जो आवश्यक प्रक्रिया है, उसका अनुपालन किये बिना ही जिम्मेदार कर्मी ने डाक टिकट जारी कर दिए।
उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रथम दृष्टया डाकघर के फिलाटेली (डाक टिकट-संग्रह) विभाग के प्रभारी रजनीश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। पोस्टमास्टर जनरल ने कहा, हमने इस संबंध में कुछ अन्य कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किये हैं।
उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी गलती न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने का फैसला किया गया है।