रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
आबकारी की टीम को मिली बड़ी सफलता
रायगढ। जिले में चल रहे कच्ची शराब के अवैध करोबार पर आबकारी की टीम को एक बड़ी सफलता शुक्रवार को हाथ लगी।जहां टीम ने सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पिहरा में मिली ।टीम ने दबिश देकर तीन आरोपी से करीब 245 लीटर कच्ची शराब और 2 हजार किलोग्राम लाहन जप्त किया है।
जिले में आए दिन कच्ची शराब की बिक्री की सूचना मिल रही थी।आबकारी की टीम लाख कोशिशों के बाद भी आरोपी को गिरफ़्तार नही कर पा रहे थे।इसी बात को लेकर सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक एपी.त्रिपाठी के निर्देशन में एवं कलेक्टर भीमसिंह व प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती मंजूश्री कसेर के मार्गदर्शन में शुक्रवार को आबकारी की अलग अलग टीम सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पिहिरा में दबिश दी गई।जहां दबिश के दौरान टीम को मोहन भारद्वाज वल्द शुक्लाम्बर वर्ष 33 से 70 लीटर कच्ची शराब , मंगल प्रसाद वल्द ननकू भारद्वाज से 100 ली महुआ मदिरा, राजाराम भारद्वाज वल्द ननकू भारद्वाज से 75 लीटर महुआ शराब के अलावा तीनो के पास से करीब 2 हजार किलोग्राम लाहन सहित 245 बल्क लीटर महुआ मदिरा जप्त किया गया ।आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2) , 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर जेल दाखिल किया गया है| इस कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक रमेश सिंह सिदार, आशीष उप्पल, अनिल बंजारे , प्रशिक्षु आबकारी उपनिरीक्षक जया मेहर के साथ आबकारी आरक्षक शिवकुमार वैष्णव ,सुंदर लाल प्रधान, श्रीकांत,प्रभुवन, दशराम सिदार, भेख राम पटेल, मनोज चौहान, गजपति मांझी एवं वाहन चालक अशोक, मकबूल, सुनील का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।