स्वतंत्र तिवारी
मुंगेली / लोकसभा निर्वाचन 2019 मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप कार्यक्रम) के अंतर्गत आज रविवार को शासकीय बीआरसाव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम मुंगेली में मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन एवं पत्रकार इलेवन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। जिला प्रशासन एवं जिला स्वीप समिति द्वारा मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने और पत्रकार इलेवन से प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सोनी ने कप्तानी किया। जिसमें जिला प्रशासन टीम ने 8 विकेट से पत्रकार इलेवन को हराया। फास्टरपुर थाना के टीआई आशीष अरोरा को ‘‘मैन आॅफ द मैच’’ घोषित किया गया। उन्होने 4 विकेट लेकर बेहतर बल्लेबाजी करते हुए 38 रन बनाकर जिला प्रशासन की टीम को मजबूती प्रदान किया। पत्रकार इलेवन की ओर से वाजिद खान ने शानदार बल्लेबाजी किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने मतदाता जागरूकता बढ़ाने एवं शत प्रतिशत मतदान के लिए शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट मैच में सहयोग के लिए अधिकारियों और मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने कहा कि लोकसभा निर्वाचन हेतु 23 अप्रैल को जिले में मतदान होगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। जिला प्रशासन की ओर से पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन, अपर कलेक्टर राजेश नशीने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीडी तिर्की, एसडीएम अमित गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने टीम में भाग लिया।
कलेक्टर ने मतदान करने अधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई
मुंगेली / लोकसभा निर्वाचन 2019 मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शासकीय बीआरसाव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम मुंगेली में जिला प्रशासन और पत्रकार इलेवन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। क्रिकेट मैच के पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने समस्त उपस्थित समस्त अधिकारियों और मीडिया प्रतिनिधियों को लोकसभा निर्वाचन में स्वयं मतदान करने एवं मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे।