Home देश 24 घंटे में सामने आए 19,556 नए मामले, 301 मौत

24 घंटे में सामने आए 19,556 नए मामले, 301 मौत

78
0

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में आज फिर से बड़ी गिरावट देखने को मिली है। करीब 6 महीने बाद कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या 20 हजार के नीचे दर्ज की गई है, जो कोविड-19 से जंग लड़ रहे भारत के लिए अच्छी खबर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना वायरस के 19556 नए केस दर्ज किए गए हैं, वहीं इसी अवधि में 301 लोगों की मौतें हुई हैं। मौत और नए मामलों के मामलों में सोमवार की तुलना में आज यानी मंगलवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। 2 जुलाई के बाद यानी 6 महीने में आज सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
सोमवार को जहां एक दिन में कोरोना वायरस के 24337 नए केस सामने आए थे, वहीं आज यह आंकड़ा करीब साढ़े चार हजार कम है। मौतों के मामले में भी सोमवार (333) की तुलना में आज (301) 32 मौतें कम हुई हैं। भारत में कोविड-19 के संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या यानी एक्टिव केस घटकर 3 लाख से भी नीचे हो गई है, जो करीब 160 दिन में सबसे कम है। यह संख्या कुल मामलों का मात्र 3 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रायल के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से रिकवर होने वालों की संख्या 30376 है। यह नए केस से करीब 10 हजार अधिक है। फिलहाल, भारत में एक्टिव केसों की संख्या तीन लाख के नीचे 2,92,518 है, साथ ही इस महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 96,36,487 पहुंच चुकी है।
भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 1,00,75,116 हैं, जिनमें से 1,46,111 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। मंत्रालय के मुताबिक, संक्रमण मुक्त हुए 71.61 प्रतिशत नए लोग 10 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के हैं, जिनमें केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात शामिल हैं।