रायपुर। प्रदेश के आठ आईएफएस अफसरों को नई जिम्मेदारियां दी गईं। इनमें एपीसीसीएफ तपेश झा जो अब तक विकास-योजना का काम संभाल रहे थे, उन्हें जैव विविधता संरक्षण मंडल में सदस्य सचिव बनाया गया है। वे एमटी नंदी की जगह लेंगे जिन्हें एपीसीसीएफ प्रशासन राजपत्रित व समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है। एपीसीसीएफ अरूण कुमार पांडेय अब विकास-योजना का काम संभालेंगे।
जगदलपुर के प्रभारी मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद वहीं नियमित कर दिए गए हैं। उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में प्रभारी सीसीएफ एवं क्षेत्र संचालक राजेश पांडेय और रायपुर रेंज के प्रभारी मुख्य वन संरक्षक जनकराम नायक को भी फुल-फ्लेज चार्ज दिया गया है। इंद्रावती टाइगर रिजर्व में प्रभारी सीसीएफ अभय कुमार श्रीवास्तव को वहां का संपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। सोमा दास को अब बांस मिशन में सीसीएफ बनाया गया है।