280 एकड़ में बनने वाले जू को केंद्र-राज्य ने दिखाई हरी झंडी
अहमदाबाद। रिलायंस इंडस्ट्रीज गुजरात के जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा ज़ू बनाने जा रही है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार से इजाजत भी मिल गई है। दोनों सरकारों से इजाजत मिलने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज 280 एकड़ में दुनिया का सबसे बड़ा ज़ू बनाने जा रही है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस परियोजना को शुरू करने में देरी हुई। हालांकि, अब इसे 2 साल में पूरा कर लिया जाएगा। इस जू को ग्रीन्स जूलॉजिकल, रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन किंगडमके रूप में जाना जाएगा। 00 अधिकारी ने प्रोजेक्ट के बारे में दी जानकारी इस विषय पर अधिक जानकारी देते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर (कॉर्पोरेट अफेयर्स) परमिल नथवाणी ने कहा,
इस प्रोजेक्ट पर हमने काम शुरू कर दिया है। ये जू दुनिया का सबसे बड़ा ज़ू होगा।उन्होंने साथ ही कहा,
सिंगापुर में बने जू से भी ज्यादा बड़ा ज़ू भारत में होगा। इसे करीब 300 एकड़ में बनाया जाएगा।` उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में इस जू का महत्व सिंगापुर के ज़ू से भी ज्यादा होगा। बता दें कि इस ज़ू में कई प्रजातियों के जीव-जंतुओं को रखा जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि सिंगापुर में बने ज़ू को वहां की सरकार ने 1973 में बनवाया था। यह ज़ू करीब 69 एकड़ में फैला हुआ है। हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक इस ज़ू को देखने आते हैं। वहीं, इस ज़ू में हर तरह के पशु-पक्षी देखने को मिल जाते हैं। ख़ास बात ये है कि इस ज़ू में दुनियाभर से पशु-पक्षियों को लाया गया है। उन्हें सुरक्षित रखने के लिए हर साल करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं।