नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 22,065 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 99,06,165 हो गए। वहीं, 354 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,43,709 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी 3,39,820 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 94,22,636 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार सुबह भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 22,065 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही देश में संक्रमित लोागों की संख्या 99,06,165 तक पहुंच गई है। 6 जुलाई के बाद कोविड-19 के मामलों की यह सबसे कम आंकड़ा दर्ज किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे जारी अपडेट के अनुसार सक्रिय मामलों की संख्या 3,39,820 से अधिक हो गई, जबकि 94,22,636 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
देश में 354 ताजा मौतें दर्ज की गईं हैं, इसके साथ ही कोरोना से देशभर में अब तक 1,43,709 लोगोंं की जान चली गई है।
इससे पहले सोमवार को सरकार के बयान के अनुसार, भारत में सक्रिय कोविड-19 मामलों की कुल संख्या में संक्रमण 3.57 प्रतिशत तक कम हो गया, जो कि 149 दिनों के बाद सबसे कम है।