Home छत्तीसगढ़ नया मकान दिलाने के नाम पर 7 लाख की ठगी, दुर्ग से...

नया मकान दिलाने के नाम पर 7 लाख की ठगी, दुर्ग से आरोपी दलाल गिरफ्तार

91
0

रायगढ़ से सतीश पांडे की रिपोर्ट
चक्रधरनगर पुलिस की कार्यवाही
रायगढ़।युवक को नया मकान दिलाने के नाम पर 7 लाख की ठगी करने वाले दलाल को चक्रधरनगर पुलिस ने दुर्ग से गिरफ्तार किया है।आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जेल दाखिल करा दिया है।
पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह सभी थाना और चौकी प्रभारी को निर्देश दिया है कि धोखाधड़ी के पेंडिंग मामलों को जल्दी निकाल करे।ऐसे जूटमिल क्षेत्र के झोपड़ीपारा निवासी बुधराम महंत पिता लाभोराम ने पुलिस कप्तान को 7 लाख रुपये के धोखाधड़ी होने की शिकायत की।जिसपर मामले में चक्रधरनगर पुलिस को जांच के लिए निर्देश दिया। पुलिस द्वारा पीड़ित के बयान से पता चला की उसके द्वारा जमीन बिक्री करने पर 16 लाख मिला था।जिसे दोनों बेटे को बटवारा कर दिया।उसके छोटे बेटे संतोष का संपर्क दुर्ग प्रगतिनगर निवासी जितेंद्र गुप्ता से हुआ।जिसपर जमीन दलाल युवक को अच्छे मकान कम कीमत में दिलाने का भरोसा दिलाया।और 11मई 2019 को एक शपथ पत्र बनाया जिसमें 3 माह में मकान दिलाने नही तो 7 लाख के बदले 14 लाख देंने की बात कही।युवक दलाल की बात में आकर उसे 7 लाख दे दिया।जिसके के बाद जितेंद्र गायब हो गया।कुछ माह बाद संतोष रुपए की मांग किया तो आना कानी किया।जिसपर युवक के पिता ने एस पी को शिकायत किया था।जांच में मामला सही पाने पर एएसआई बीपी मिश्रा की टीम दुर्ग जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर रायगढ लाया गया।जहां उसके खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जेल दाखिल करा दिया है।