कोलकाता। महिला सांसद ने विवादित बयान देते हुए समाचार चैनलों का बायकॉट करने के उदेश्य से उन्हें कथित तौर पर ‘दो कौड़ी’ का बताया है। सांसद अब अपने इस विवादित बयान पर घिरती जा रही हैं। सांसद के इस बयान पर मीडिया जगत ने आलोचना व्यक्त करते हुए नाराजगी जताई है।
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा ने मंगलवार शाम दो प्रमुख बंगाली समाचार चैनलों का बायकॉट करते हुए उन्हें कथित तौर पर ‘दो कौड़ी’ का कह दिया था।
ये हैं पूरा मामला
रविवार को राज्य के नादिया जिले के गयेशपुर में पार्टी की एक बैठक के दौरान महुआ मोइत्रा ने कुछ स्थानीय पत्रकारों को देखकर अपना आपा खो दिया। इसके बाद उन्होंने उन पत्रकारों को लेकर जो कुछ भी कहा वो किसी के द्वारा रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया गया।
वायरल हुए वीडियो क्लिप में टीएमसी सांसद को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘किसने इस दो कौड़ी की प्रेस को यहां बुलाया है? इन तत्वों को कार्यक्रम स्थल से हटा दें। हमारी पार्टी के कुछ सदस्य ऐसे लोगों को टीवी पर अपना चेहरा दिखाने के लिए बंद-दरवाजे की बैठकों में आमंत्रित करते हैं। यह नहीं किया जाना चाहिए।
क्या कहा कोलकाता प्रेस क्लब ने?
कोलकाता प्रेस क्लब ने टीएमसी सांसद के बयान की निंदा की है और माफी की मांग की है। बंगाल भर के पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर पुराने दो पैसे के सिक्के की छवि को अपने प्रोफाइल के रूप में इस्तेमाल किया। उनमें से कई ने टीएमसी के खिलाफ तीखे पोस्ट भी लिखे।
इधर वीडियो वायरल होने और मीडिया की नाराजगी के बाद मोइत्रा ने इस संबंध में ट्विटर पर एक तरफा माफी मांगी और दो पैसे की तस्वीर वाला एक मीम ट्वीट किया और कहा, ‘मैंने जो चुभने वाली बातें कही हैं, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मेरे संपादन कौशल में सुधार हो रहा है।’