Home छत्तीसगढ़ मुंगेली बीईओ ने परीक्षार्थियों के साथ मनाया परीक्षा उत्सव… परीक्षा में...

मुंगेली बीईओ ने परीक्षार्थियों के साथ मनाया परीक्षा उत्सव… परीक्षा में शामिल हुये बच्चों का तिलक लगा किया गया स्वागत…

296
0

मुंगेली/ आज से पांचवी की परीक्षाएं प्रारंभ हुई जिसके चलते मुंगेली विकासखंड के स्कलों में परीक्षा पूर्व बच्चों को उनके माथे में तिलक लगाकर स्वागत किया गया और परीक्षा को एक उत्सव में मनाया गया। मुंगेली विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रतिभा मंडलोई द्वारा शुरू की गई इस नई पहल से बच्चों में काफी उत्साह देखने का मिला, एक तरफ बच्चों में परीक्षा को लेकर काफी चिंता देखी जाती है और उनमें परीक्षा के नाम पर जो एक डर बना रहता है उसी डर को दूर करने के उद्देश्य से बीईओ ने कुछ अलग कर दिखाने हेतु परीक्षा को भी एक उत्सव के रूप में मनाने की रूपरेखा तैयार की और भयमुक्त परीक्षा….उल्लासपूर्ण परीक्षा….के नारे को बेनर में अंकित कर बच्चों को परीक्षा को एक उत्सव के रूप में मनाने संदेश दिया गया। इसके साथ ही स्कूल में बच्चों को परीक्षा उत्सव के अवसर पर पेन व दफ्ती का वितरण किया गया, जिससे बच्चों में एक अलग ही उत्साह देखा गया।