Home छत्तीसगढ़ विवेक तन्खा ने टॉपर छात्र छात्राओं को लैपटॉप, टेबलेट बांटा

विवेक तन्खा ने टॉपर छात्र छात्राओं को लैपटॉप, टेबलेट बांटा

86
0

बिलासपुर। वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा और सांसद का आज बिलासपुर आगमन हुआ। वो यहा प्रतिभा मिशन अभियान के तहत जांजगीर जिलो के छत्तीसगढ़ सेकेंडरी व हाई स्कूल की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले, 5 बच्चों को टेबलेट वितरण के कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप दुबे अधिवक्ता उच्च न्यायालय और अध्यक्ष पीसीसी विधि विभाग ने किया। जिसमे जांजगीर के छात्र छात्राएं उपथित हुई, जिसमें बिजेंद्र देवांगन,छाया निर्मलकर, अवनीश प्रजापति,ईशा साहू,रेणुका चंद्रा और शिवानी यादव को विवेक तन्खा ने आने हाथों से टेबलेट प्रदान किए। कार्यक्रम में एस पी चतुर्वेदी,नंद कुमार पटेल,धनराज सिंह,सुदीप श्रीवास्तव, शरद पांडेय ,कहकशा दानी ,गजेंद्र गेन्द्रे, आशीष श्रीवास्तव, देवेश वर्मा, धीरेंद्र पांडेय,अवध त्रिपाठी,राजेश केशरवानी, आलोक ऋषि,शशि बरेठ,के के श्रीवास्तव और शिवानी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विवेक तन्खा ने अपने उदबोधन में कहा जो बच्चे अभी अपनी मेहनत के दम पर टॉप रैंक में आई है, उन्हें और मुकाम हासिल करनी है। जीवन मे ऐसे भी समय आ सकते कि आप कम नंबर पाए पर निराश न हो और आगे अपनी मेहनत जारी रखे,मैन खुद जीवन मे महात्मा गांधी और अमेरिका के मार्टिन लूथर से प्रेरणा लेकर कार्य करता हूँ । लोगो की सेवा करता हूँ आप सब अपने अपने मुकाम हासिल कर मा पिता का नाम रोशन करे, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संदीप दुबे अधिवक्ता ने कहा कि विवेक तन्खा खुद ही लोगो के प्रेरणा है मैं खुद उनसे प्रभावित हु और उनके आचरण सेवा भाव को अपनाने की कोशिश करता हूँ। विवेक तन्खा ने जब मध्यप्रदेश में 12 वी के टोपर बच्चों लो लैपटॉप दिया, तो हमारी मांग पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर कहा कि हम अपने तरफ से छत्तीसगढ़ के सभी टोपर छात्र छात्राओं को लैपटॉप और टेबलेट देंगे। अपने वादे के अनुरूप उन्होंने जो कहा वो किया, विवेक तन्खा अधिवक्ता भी अपने संबोधन में कहा कि आप लोग इतनी मेहनत करे कि 12 वी में 2 साल बाद फिर इसी जगह हम आपको लेपटॉप दे सके, ताकि आप उसका उपयोग पढ़ाई में कर सके,एस पी चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विवेक तन्खा का जीवन सेवा और समर्पण के लिए है ,हम सब उनके रास्ते पर चलने की कोशिश करते है। अंत मे आशीष श्रीवास्तव ने सभी का आभार प्रगट किया।