पीएम मोदी पर राहुल का तीखा हमला
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर हरियाणा और पंजाब सहित कई राज्यों के किसान इस समय सड़कों पर उतरे हुए हैं। मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ हुई किसान संगठनों की बैठक बेनतीजा रही और किसानों का धरना लगातार जारी है। इस बीच कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। एक वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि यह झूठ, लूट और सूट-बूट की सरकार है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, कहा- किसान की आय दुगनी होगी। किया-
मित्रोंकी आय हुई चौगुनी और किसान की होगी आधी। झूठ की, लूट की, सूट-बूट की सरकार।
अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें हरियाणा और पंजाब से दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों पर पुलिस की कार्रवाई को दिखाया गया है। वीडियो के बैकग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण चल रहा, जिसमें वो किसानों के लिए मंच से सरकार की नीतियों के बारे में बता रहे हैं।
इससे पहले मंगलवार को भी राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा था। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, अन्नदाता सड़कों-मैदानों में धरना दे रहे हैं, और
झूठटीवी पर भाषण! किसान की मेहनत का हम सब पर कर्ज है। ये कर्ज उन्हें न्याय और हक देकर ही उतरेगा, ना कि उन्हें दुत्कार कर, लाठियां मारकर और आंसू गैस चलाकर। जागिए, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए।
गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा से आए किसानों ने दिल्ली के बॉ़र्डर पर डेरा डाला हुआ है और अब कुछ और राज्यों के किसान भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए है।