जगदलपुर। केन्द्रीय सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के साथ-साथ विकास भी किया जायेगा। सुरक्षा और विकास दोनो महत्वपूर्ण मुददे हैं। इस पर एक नई रणनीती बनायी जा रही है। विजय कुमार आज कोडिनेटर सेंटर में संमीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में पहले से अब बेहतर स्थिति है और इसे बेहतर बनाये जाने के लिए सुरक्षा और विकास पर रणनीती बनायी जा रही है। इसके साथ ही संभाग में पुलिस बल बढाये जाने की भी बात कही गयी है।
उन्होंने कहा कि अलग- अलग राज्यों में आत्म समर्पण की अलग- अलग नीती है। विजय कुमार पिछले दो दिनो से बस्तर प्रवास पर हैं। कल बीजापुर तथा सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। ख़ुफ़िया विभाग की मजबूती का सुझाव भी अधिकारियों ने दिया। इस अवसर पर उन्होने सुरक्षा बलों को आपसी समन्वय बनाने व खुफिया तंत्र मजबूत करने की हिदायत दी, जिसमें केन्द्रीय सुरक्षा बल के महानिदेषक एपी महेश्वरी, विशेष पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ अषेाक जुनेजा, इंटीलीजेंस के ज्वाईट डायरेक्टर डाॅ समीर के अलावा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।