Home राज्यों से गोलियों की तड़तड़हाट से गूंज उठा हाईवे, सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को...

गोलियों की तड़तड़हाट से गूंज उठा हाईवे, सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को किया ढेर

92
0

ट्रक में छिपकर जा रहे थे कश्मीर, मुठभेड़ के बाद जारी है तलाशी अभियान
जम्मू ।
पाकिस्तान से घुसपैठ कर ट्रक में छिपकर कश्मीर जाने का प्रयास कर रहे चार आतंकवादियों को आज तड़के सुरक्षाबलों ने जम्मू के बन टोल प्लाजा के नजदीक मार गिराया है। मारे गए चारों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से संबंधित हैं।
इस घटना के बाद नगरोटा में राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए हैं। बन टोल प्लाजा के आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।
00 पुलिस के 4 जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि मारे गए सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे। मारे गए गए चार आतंकियों में से तीन के शव बरामद कर लिए गए है। चौथे आतंकी के शव की तलाश की जा रही है। डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि इस एनकाउंटर में कुछ पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आई हैं। जम्मू के एसएसपी श्रीधर पाटिल भी मामूली रूप से घायल हो गए हैं। आतंकियों के पास से 11 स्वचालित राइफल, 3 पिस्तौल, मोबाइल फोन व भारी मात्रा में गोलियां बरामद हुई।
00 छिपे आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह तड़के सुरक्षाबलों ने बन टोला प्लाजा पर नाका लगाया हुआ था और कश्मीर जाने वाले सभी वाहनों की जांच जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने जब जांच के लिए एक ट्रक को रोका तो उसमें छिपे आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
00 सुरक्षाबलों ने पूरे ट्रक को बम से उड़ाया
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की एसओजी टीम, सेना और सीआरपीएफ का संयुक्त दल भी मौके पर पहुंच गया। शुरूआती मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ट्रक में छिपे तीन आतंकियों को मार गिराया जबकि एक रुक-रुककर सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करता रहा। सुरक्षाबलों ने उसे आत्मसमर्पण करने का मौका दिया लेकिन वह नहीं माना जिसके बाद सुरक्षाबलों ने विस्फोटक का इस्तेमाल करते हुए पूरे ट्रक को ही उड़ा दिया और चौथा आतंकी भी मारा गया। ट्रक से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद हुए है। जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि मारे गए सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि ये आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन सुरक्षा बलों ने इनको पहले ही ढेर कर डाला। यह एनकाउंटर ऐसे समय में हुआ है जब डीडीसी के चुनाव होने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि जम्मू के बन टोल प्लाजा पर इस साल में यह दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले 31 जनवरी 2020 को भी इसी तरह पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए तीन आतंकवादियों ने ट्रक में छिपकर घाटी जाने का प्रयास किया था जिन्हें सुरक्षाबलों ढेर कर दिया था। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं कि ट्रक में छिपकर घाटी जा रहे चारों आतंकवादी यहां तक कैसे पहुंचे?