रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार
रायगढ़। जूटमिल पुलिस ने बुधवार को लहंगापाली गांव में दबिश देकर 20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
जिले में कच्ची शराब की अवैध बिक्री पर लगाम नही लग रहा है। आय दिन शहर सहित ग्रामीण इलाकों में कच्ची शराब की बिक्री जोरो पर है।ऐसे में बुधवार को जूटमिल पुलिस को सूचना मिली कि लहंगापाली में एक युवक कच्ची शराब अधिक मात्रा में रखा है।सूचना पर पोलिस की टीम विजय कुमार किसान 36 साल पिता संतोष के घर मे दबिश दी गई।जहां उसके घर से 20 लीटर कच्ची शराब जरकिन में पाया गया।जप्त शराब की कीमत करीब 16 हजार बताया जा रहा है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 59 क के तहत मामला पंजीबद्ध कर जेल दाखिल करा दिया है।