Home छत्तीसगढ़ दीपका पुलिस को मिली सफलता, 4 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 30 लाख...

दीपका पुलिस को मिली सफलता, 4 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 30 लाख का गांजा जप्त

807
0

कोरबा। जिले के दीपका पुलिस को 5 तारीख की दरम्यानी रात गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक जायलो गाड़ी में एवं एक शिफ्ट कार में चार व्यक्ति द्वारा अधिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा दूसरे राज्य से परिवहन किया जा रहा है सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा के दिशा निर्देश में दीपका पुलिस द्वारा 4 अलग-अलग टीम बना कर कार्यवाही के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री खोमन लाल सिन्हा के नेतृत्व में एवं मार्गदर्शन में अलग-अलग दिशा में मुखबीर की सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु घेरा बंदी किया गया।
घेराबंदी कर गाड़ी को रोकने के दौरान उक्त वाहनों के चालक द्वारा वाहनों को अलग-अलग दिशा में तेजी से भाग रहे थे जिसमें जायलो का ड्राइवर गाड़ी बंद हो जाने के कारण गाड़ी को वहीं छोड़ कर भाग गया जिसको पुलिस ने पकड़कर थाने ले आई। तफ्तीश के दौरान जाइलो वाहन क्रमांक CG 12 AJ 3881 के आरोपी रोशन कुमार चौहान पिता जनक राम चौहान उम्र 29 साल सुमेधा निवासी, आरोपी प्रहलाद चौहान पिता राम प्रसाद चौहान उम्र 20 साल आरामशीन चौकी रामपुर निवासी, के जायलो वहां से तलाशी लेने पर 110 किलोग्राम गांजा तथा दूसरा गाड़ी स्विफ्ट डिजायर कार CG12 R 4488 में आरोपी हिमांशु जायसवाल पिता यशवर्धन जयसवाल एमडी दीपका कॉलोनी तथा आरोपी जयकिशन श्रीवास पिता रामगोपाल उम्र 23 साल पंप हाउस वार्ड के गाड़ी की तलाशी लेने पर 93 किलोग्राम गांजा मिला। इस तरह 203 किलोग्राम गांजा तलाशी के दौरान मिला जिसका बाजार मूल्य 30 लाख बताई जा रही है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में दीपका थाना के अधिकारी, कर्मचारी, सउनि विजय सिंह, सउनि सुरेश कुमार जोगी, प्र आ 84 संजय यादव, आर.590 सुनील राजपूत, आ.608 विष्णु पाटले,आ.665 सुरेंद्र सारथी, आर 672 हेमंत कवर,सैनिक 254 निर्मल सिंह, एवं रामपुर चौकी प्रभारी पौरुष पुरे,सउनि दुर्गेश राठौर, अजय सोनवानी, प्रधा.आर.चक्रधर राठौर, आर. गुनाराम सिन्हा, प्रशांत सिंह, सुशील यादव, एवं प्र.आ.इमरान खान, आर.जयप्रकाश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।