Home देश कोरोना अपडेट : कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में...

कोरोना अपडेट : कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा नए केस

467
0

नई दिल्ली। देश में त्योहारी सीजन के दौरान एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 24 घंटे के दौरान 50,209 कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं, जो देश के कोविड-19 टैली को 83 लाख से ऊपर ले गया, जबकि कुल मरीजों के ठीक होने की संख्या 77 लाख है।
भारत के कोरोना मरीजों की संख्या 8,364,086 हो गई है। जबकि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से मरने वाले लोगों की तादाद 704 है। इसके साथ ही इस बीमारी से देश में मौत का आंकड़ा 1,24,315 तक पहुंच गया। हालांकि भारत में अभी भी कोरोना से मरने वाले लोगों की मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है।
देश में कुल 77,11,809 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं, जो राष्ट्रीय वसूली दर को 92.20 प्रतिशत तक ले जाने में मदद करता हैं। कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार छठे दिन छह लाख से नीचे रही। देश में अभी भी कोरोना के 52,79,62 सक्रिय मामले हैं।
आईसीएमआर (ICMR) के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के लिए अब तक कुल 11,42,08,384 नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिसमें बुधवार को 12,09,425 नमूनों का परीक्षण किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें दूसरी बीमारी से पीड़ित लोगों को कोरोना होने के कारण हुईं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, हमारे आंकड़ों को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ सामंजस्य बिठाया जा रहा है।