Home छत्तीसगढ़ मुंगेली के पुलिस कर्मचारियों का डाकमतपत्र हेतु प्रशिक्षण संपन्न

मुंगेली के पुलिस कर्मचारियों का डाकमतपत्र हेतु प्रशिक्षण संपन्न

121
0

मुंगेली / लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु दो दिवसीय डाकमतपत्र एवं जागरूकता प्रशिक्षण का आयोजन पुलिस लाईन लालाकापा मुंगेली में किया गया। प्रशिक्षण में जिले के सभी सहायक उप निरीक्षक सहित प्रधान आरक्षक, आरक्षक एवं होम गार्ड्स सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मतदान की महत्ता बताते हुए सहायक स्वीप प्रभारी डाॅ. आईपी यादव ने बताया कि सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान अवश्य करना चाहिए। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कर्तव्यस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को डाकमतपत्र एवं निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के माध्यम से अपना मतदान करना है। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर मोहन उपाध्याय ने डाकमतपत्र प्राप्त करने की आवेदन प्रक्रिया समयावधि में निर्धारित स्थल पर आवेदन जमा किये जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने त्रुटि के कारण मतपत्र खारिज होने के विभिन्न कारणों का भी विस्तार से उल्लेख किया। डिप्टी कलेक्टर एवं डाकमतपत्र के नोडल अधिकारी आरके तम्बोली ने कहा कि इस बार आयोग की मंशा है कि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न हो। शहर डीएसपी नवनीत कौर छाबड़ा ने कहा कि सुरक्षाबल अपनी ड्यूटी के साथ-साथ संवैधानिक कर्तव्यों का भी निर्वहन करेंगे एवं मतदान अवश्य करेंगे। जिला सेनानी श्रीमती ममता चंद्रा ने भी प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन में हर एक मत महत्वपूर्ण होता है। कार्यक्रम के अंत में डीएसपी छाबड़ा ने सभी को मतदान हेतु शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर टीआर चतुर्गोष्ठी ने भी सहयोग किया।