Home विदेश चक्रवाती तूफान गोनी ने फिलीपींस में ली 10 लोगों की जान, कई...

चक्रवाती तूफान गोनी ने फिलीपींस में ली 10 लोगों की जान, कई लापता

892
0

मनीला। फिलीपींस में लुजोन द्वीप के बिकोल क्षेत्र में आये चक्रवाती तूफान गोनी के कारण कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई लोग लापता हो गए। फिलीपींस के नागरिक सुरक्षा विभाग के कार्यालय (ओसीडी) ने यह जानकारी दी। ओसीडी ने बताया कि तूफान से गंभीर रूप से प्रभावित अलबे प्रांत में नौ लोगों की मौत हुई जबकि कटानडुआनेस प्रांत में एक व्यक्ति की मौत हुई। मौसम विभाग के मुताबिक गोनी के कारण 225-310 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। चक्रवाती तूफान ने लुजोन द्वीप में रविवार सुबह 4:50 पर दस्तक दी।
ओसीडी के मुताबिक तूफान के मद्देनजर 3.90 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर पहुंचाया गया है। 3.45 से अधिक लोग सरकारी सुविधा केन्द्रों में रह रहे हैं। तूफान के कारण बिकोल क्षेत्र में बाढ़ और भूस्खलन के कारण भारी तबाही हुई है। तूफान से फिलीपींस के 17 में से 12 क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। गोनी कुछ घंटों में कमजोर पड़ने के बाद पश्चिमी क्षेत्र लुजोन से होकर भी गुजरा।
यह क्वेजोन प्रांत और मनीला से होकर भी गुजरेगा। मनीला पहुंचने तक इस तूफान के कमजोर पड़ जाने की संभावना है। इसके बाद यह दक्षिण चीन सागर का रुख करेगा। गोनी इस वर्ष फिलीपींस में दस्तक देने वाला 18वां चक्रवाती तूफान है। गौरतलब है कि फिलीपींस में प्रत्येक वर्ष जून से दिसंबर तक कई चक्रवाती तूफान आते हैं और सैकड़ों लोगों की मौत के अलावा अरबों डॉलर की संपत्ति के नुकसान का कारण भी बनते हैं।