Home छत्तीसगढ़ नेतनागर के कच्ची शराब भट्टी में आबकारी की कार्यवाही

नेतनागर के कच्ची शराब भट्टी में आबकारी की कार्यवाही

128
0

32 हजार के महुआ शराब और लाहन बरामद
रायगढ़।
टपरदा के बाद नेतनागर के कच्ची शराब की भट्टी में आबकारी की द्वारा कार्यवाही की गई है। गुरुवार को टीम ने दबिश देकर 30 लीटर महुआ मदिरा और 25 बोरियों में प्रत्येक में भरा 20 किलो कुल 500 किलो महुआ लाहन को नष्ट किया है जिसकी कीमत 32 हजार बताया जा रहा है।
कलेक्टर रायगढ़ भीमसिंह के निर्देशानुसार और जिला आबकारी अधिकारी मंजूश्री कसेर के मार्गदर्शन में आबकारी की टीम लगातार कार्यवाही कर रही है । जिसे कच्ची शराब का कारोबार करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को आबकारी वृत्त रायगढ़ दक्षिण के ग्राम नेतनागर में अवैध रूप से भारी मात्रा में महुआ मदिरा बनाकर विक्रय करने की सूचना मिलने पर रायगढ़ शहर प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल और परिविक्षाधीन उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र शुक्ला ने स्टाफ सहित नदी किनारे जंगल नुमा क्षेत्र में छापामार कारवाई की इसमें नदी किनारे झोपडी़ बना कर बड़े पैमाने पर महुआ मदिरा निर्माण होना पाया गया 2 चढ़ी महुआ मदिरा बनाने की भट्टी सहित 30 लीटर महुआ मदिरा और 25 बोरियों में प्रत्येक में भरा 20 किलो कुल 500 किलो महुआ लाहन लावारिस मौके पर बरामद किया गया।मौके पर कोई आरोपी नही मिला।ऐसे में आबकारी की टीम ने महुआ लाहन ओर शराब को नष्ट किया गया ।साथ ही महुआ मदिरा बनाने के उपकरणों के साथ टांगी फावड़ा को जप्त की गई।इस कारवाही में आबकारी आरक्षक शिवकुमार वैष्णव जितेश नायक व वाहन चालक अशोक शामिल थे।