Home छत्तीसगढ़ ऐसे हुआ धनेली पुल का निर्माण कि 10 साल में ही पड़...

ऐसे हुआ धनेली पुल का निर्माण कि 10 साल में ही पड़ गया ढहाना, विभाग को जरुरी नहीं लगा जांच

655
0

रायपुर। रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर लगभग 10 साल पहले ही बने बने धनेली पुल को ढहा दिया गया है। कंट्रोल ब्लास्ट तकनीक के जरिए इस पुल को गिराया गया है। परीक्षण पर पुल के सर्फेस को ट्रैफिक के लिए फिट नहीं पाया गया था।
बता दें राजधानी से महज 7 किमी दूर बिलासपुर रोड का अहम धनेली पुल कमजोर होने लगा था। पुल का निर्माण 10 साल पहले ही किया गया था। पिछले 3 साल से इस पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया था।
पीडब्लूडी अफसरों के अनुसार पुल में शुरू से कंपन था, इसलिए तीन बार इसके जॉइंट गर्डर (स्ट्रिपसिल जॉइंट) की मरम्मत हो चुकी थी। पीडब्ल्यूडी अफसरों ने माना कि ब्रिज का स्ट्रिपसिल जाॅइंट खराब हो गया है, इसलिए गाड़ियां पुल पर उछलने लगी हैं और हादसे की आशंका बढ़ गई है।
यहां बड़ी बात यह है कि बिलासपुर-रायपुर के बीच लाइफ लाइन रहे इस पुलिये के गुणवत्ता की जांच करना विभाग ने जरुरी भी नहीं समझा और जनता की गाढ़ी कमाई का करोड़ों रूपया बारूद में ब्लास्ट कर दिया गया।