Home छत्तीसगढ़ ओवरटेक के चक्कर में ट्रक और मेटाडोर दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं

ओवरटेक के चक्कर में ट्रक और मेटाडोर दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं

58
0

देहजरी चौक पर लगातार होती हैं दुर्घटनाएं, पर नहीं जाती किसी की जान
रायगढ़।
खरसिया क्षेत्र में देहजरी मोड़ पर ट्रक और मेटाडोर ओवरटेक के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। बताया जा रहा है कि ट्रक और मेटाडोर में भयानक टक्कर हुई जिससे मेटाडोर पुलिया के गड्ढे में गिर गई, वहीं ट्रक भी अनबैलेंस होकर करंज के पेड़ से टकराते हुए दूसरी ओर पुलिया में गिर गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा सोमवार को करीब 2 बजे घटित हुआ। लोडेड ट्रक रायपुर से झारखंड जा रही थी, वहीं मेटाडोर सब्जी लेने के लिए कुडुमकेला बाजार जा रही थी। खरसिया-धरमजयगढ़ मार्ग में दहजरी मोड़ पर जहां पर यह साफ तौर पर लिखा गया है कि यह एक्सीडेंट स्पॉट है, बावजूद मेटाडोर पूरी स्पीड में थी। मेटाडोर चालक द्वारा साइड लेने के चक्कर में वाहन सहित स्वयं नाले में गिर गया तथा ट्रक अनबैलेंस होकर दूसरी ओर गड्ढे में गिर गई। जहां पर ट्रक ड्राइवर सुरेंद्र मरकाम भारी भरकम लोड लोहे के साफटीन भरे ट्रक में केबिन के नीचे दब गया। जिसे समीप के कोल वाशरी से पोकलेन लाकर दिक्कतों के साथ निकाला गया। ड्राइवर के पैर में गंभीर चोट होने के कारण खरसिया में हॉस्पिटलाइज किया गया है। वहीं मेटाडोर के ड्राइवर को चोट नहीं लगी है। दुर्घटना के बाद लंबा जाम लग गया था, जिसे पुलिस प्रशासन द्वारा खुलवाया गया।
उल्लेखनीय होगा कि जहां पर एक्सीडेंट स्पॉट लिखा हुआ है, वहां लगातार एक्सीडेंट तो जरूर होते हैं, परंतु आज तक किसी की मौत नहीं हुई है। इस भीषण हादसे को देखकर लोगों के इस विश्वास को और बल मिल रहा है कि यहां पर अदृश्य शक्तिमान की विशेष कृपा है।